Homeराजस्थानकोटा-बूंदीदूनी में गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू

दूनी में गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू

Republic Day preparations

तैयारियों को लेकर तहसीलदार ने विद्यालय में ली बैठक

राजाराम लालावत
दूनी/टोंक। स्मार्ट हलचल/देवली उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय पर नगर पालिका स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक तहसीलदार राम सिंह मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में आयोजित बैठक में नगर पालिका स्तर पर समारोह में आयोजित कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें ध्वजारोहण,मंच सज्जा,सफाई,पुरस्कार,व्यायाम प्रदर्शन,संस्कृतिक कार्यक्रम,मिठाई वितरण आदि की जिम्मेदारियां सौंपी गई।इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रभु लाल मीणा,महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय के प्रवीण जांगिड़,सुबोध विद्या मंदिर के श्यामसुंदर शर्मा, कंजर बस्ती विद्यालय से सोपाल गुर्जर दुर्गापुरा ढाणी से आशा मीणा, देवपुरा से शिवकरण बैरवा,उप प्रधानाचार्य राम लक्ष्मण गुप्ता,अनुराधा कलवार नव विद्या मंदिर से बुद्धि प्रकाश शास्त्री महर्षि कश्यप कॉलेज पुलिस विभाग सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।साथ ही हाई सेकंडरी विद्यालय के खेल मैदान पर सभी विद्यालयों की संयुक्त से पूर्व तैयारी शारीरिक शिक्षक शिवजी लाल जाट एवं गायत्री चौधरी के निर्देशन में करवाई जा रही है।

RELATED ARTICLES