बलवन्त जैन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- कस्बे के मोबाइल एसोसिएशन बिजोलिया के द्वारा नला का माताजी में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसमे संगठन की नई कार्यकारणी बनाई गई। जिसमें अध्यक्ष पद शैलेंद्र नलवाया,उपाध्यक्ष दिनेश गौड़ , कोषाध्यक्ष कमलेश वैष्णव, सचिव प्रहलाद मालवीय, मंत्री अर्पित जैन, मीडिया प्रभारी दीपक हरचंदानी,
संरक्षक विकाश जैन को मनमोनित किया गया। इस मौके पर मोबाईल रिटेलर योगेश,सुनील धाकड़,मोहित, वकील, अभी, लोकेश, मुकेश, सुभाष, मोहन, अजय, सुनील खटीक, कमलेश कोली, विकास, रामफूल के साथ मोबाईल रिटेलर मौजूद थे।