Homeराजस्थानअलवरप्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: 12 मार्च तक आवेदन की अंतिम तिथि, युवाओं के...

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: 12 मार्च तक आवेदन की अंतिम तिथि, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

मनोज खंडेलवाल

स्मार्ट हलचल/दौसा-जिले के युवाओं को व्यावसायिक कौशल और रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 21 से 24 वर्ष आयु वर्ग के दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा धारक एवं स्नातक पास युवाओं के लिए शीर्ष 500 कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 12 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह योजना विशेष रूप से निम्न आय वर्ग के युवाओं को कार्यक्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव एवं कारोबारी माहौल से परिचित कराने के लिए शुरू की गई है, जिसमें एक करोड़ युवाओं को अगले पांच वर्षों में लाभान्वित किया जाएगा। योजना के तहत प्रत्येक इंटर्न को 12 महीने तक प्रतिमाह 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता एवं आकस्मिक व्यय हेतु एकमुश्त 6,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें अपने व्यावसायिक प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने का अवसर मिलेगा।

दौसा जिला रोजगार अधिकारी श्याम लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में इस योजना के अंतर्गत 4,839 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसमें से दौसा जिले के युवाओं के लिए 72 रिक्तियां आवंटित की गई हैं, जहां चयनित युवाओं को उद्योग जगत में महत्वपूर्ण अनुभव अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पोर्टल (https://pminternshipscheme.com) पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विवरण देख सकते हैं। साथ ही, आवेदक किसी भी कार्य दिवस में अपने मूल दस्तावेजों सहित जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क कर योजना से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES