प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम को किया संबोधित, गंगापुर सिटी में लाभार्थी एवं आमजन वर्चुयल माध्यम से प्रधानमंत्री से हुए रूबरू।
मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी।स्मार्ट हलचल/प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आमजन को संबोधित किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। जिले की तीनों विधानसभाओं के लाभार्थी एवं आमजन वर्चुयल माध्यम से प्रधानमंत्री से रूबरू हुए।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 17,000 करोड़ रुपये से अधिक के कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया और बहुआयामी विकसित भारत विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने की दिशा में नई आधारशीला रखी। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम से जुड़े लाखों लोगों के प्रति उनकी उपस्थिति के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने सभी लाभार्थियों को प्रौद्योगिकी का उत्कृष्ट उपयोग कर एक छत के नीचे लाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री को बधाई अर्पित की।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से करोड़ों लोगों को सम्बल मिला है। इस यात्रा में मुझे राज्य के विभिन्न स्थानों पर आयोजित केम्पों में जाने का अवसर मिला है। मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि इन शिविरों के माध्यम से राजस्थान के अंदर साढ़े तीन करोड़ लोगों से ज्यादा की भागीदारी इन केम्पों में रही है।जिला कलक्टर गौरव सैनी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आए हुए गणमान्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों एवं जिलेवासियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल, गंगापुर सिटी पंचायत समिति की प्रधान मंजू गुर्जर, भाजपा नेता डॉ हेमंत शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीना, वजीरपुर के उपखण्ड अधिकारी गुरुप्रसाद तँवर, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता सहित समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।