Homeभरतपुरबिजली पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,Problem...

बिजली पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,Problem of electricity and water

बिजली पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,Problem of electricity and water

गले में बल्ब की माला और हाथ में ट्यूबलाइट लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, नारेबाजी कर फोड़े मटके

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा और उनके समर्थकों ने गुरुवार को रैली निकाली और कलेक्ट्रेट के सामने अनूठा प्रदर्शन किया। बल्ब की माला पहनकर विधायक सड़कों पर उतरे। महिलाओं ने हाथों में मटके और पुरुषों ने ट्यूबलाइट लेकर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी के साथ मटके फोड़े। वहीं सरकार और प्रशासन से बिजली, पानी का इंतजाम करने की मांग रखी। बिजली, पानी की समस्या को लेकर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा की ओर से गुरुवार को प्रदर्शन किया गया। विधायक गणेश घोघरा गांधी आश्रम अपने क्वार्टर से रैली के रूप में अपने समर्थकों के साथ निकले। विधायक ने गले में बल्ब की माला बनाकर पहनी। वहीं समर्थक महिलाएं हाथों में खाली मटके और पुरुष ट्यूबलाइट लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। पुलिस ने कलेक्ट्रेट गेट से 10 फीट आगे हो बेरीकेट लगाकर विधायक और समर्थकों को रोक दिया। कड़ी धूप में विधायक और समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के सामने ही मटके फोड़े और सरकार पर पानी और बिजली देने में फेल होने के आरोप लगाए। इसके बाद डूंगरपुर एसडीएम ज्ञापन लेने कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे। विधायक ने कहा कि शहर से लेकर गांवों तक लोग पीने के पानी और बिजली कटौती से परेशान हैं। लोगों को न तो पीने के लिए पानी मिल रहा है और न ही पर्याप्त बिजली मिल रही है। विधायक ने लोगों को बिजली और पानी मुहैया करवाने की मांग रखी।

RELATED ARTICLES