Homeराजस्थानकोटा-बूंदीशिक्षक को श्रद्धांजलि देकर आर्थिक सहयोग किया

शिक्षक को श्रद्धांजलि देकर आर्थिक सहयोग किया

चौमहला/स्मार्ट हलचल /सहायक शिक्षक स्वर्गीय बहादुर सिंह के आकस्मिक निधन पर जिले के कर्मचारीयों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर एक लाख पंद्रह हजार रुपए कि आर्थिक सहयोग किया।झालावाड़ जिले के समस्त कर्मचारियों द्वारा डग पंचायत समिति के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुवार खेड़ी में कार्यरत सहायक शिक्षक बहादुरसिंह के आकस्मिक निधन पर 1लाख 15 हजार का आर्थिक सहयोग प्रदान किया अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के जिला अध्यक्ष प्रेमसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2003 में शिक्षा कर्मी के रूप में नियुक्त बहादुरसिंह संविदा शिक्षक पद पर कार्यरत थे आकस्मिक निधन पर उनके दोनों बालक को शिक्षा हेतु जिले के कर्मचारी अधिकारी शिक्षक प्रबोधक पंचायत शिक्षक सहायक शिक्षकों द्वारा यह राशि बहादुरसिंह के गांव पुवारखेड़ी पहुंचकर उनके बच्चों के पढ़ाई हेतु राशि प्रदान की गई ,इस अवसर पर गोपाल व्यास गोपाल शर्मा किशोर वैष्णव भैरूसिंह सुंदरसिंह शंभू दयाल गोस्वामी शंकरलाल परमानंद विश्वकर्मा कृपालसिंह श्यामसिंह नरसिंह शंकरलाल रामचंद्र मेहरबानसिंह धीरज सिंह नारायणसिंह रवि व्यास सभी शिक्षक मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES