अनिल कुमार
अमन दिव्यांग दीन दु:खी सेवा संस्थान ब्यावर जिला ब्यावर के मोहम्मद सलीम रंगरेज़ ने बताया कि
स्मार्ट हलचल|राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. अनिरूद्ध जी भार्गव को उनके द्वारा मानसिक रोग के प्रति जागरूकता फैलाने तथा समाज मे सामुहिक समरसता को प्रोत्साहन देने के प्रयासों को ध्यान में रखते हुए प्रतिष्ठित अटल सार्क गौरव अवार्ड से पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी कि जयंती पर अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा जयपुर के रोटरी भवन सभागार मे सम्मानित होने व यह सम्मान पा कर पुरे
राजस्थान मे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय का सम्मान बढाने पर संस्थान के द्वारा साफा बंधा व माला पहनाकर सम्मान किया गया
इसी सम्मान मे मोहम्मद सलीम रंगरेज़, राकेश शर्मा, हरजी सिंह रावत, मेहबूब अली, कोशल जटिया, कन्हैया लाल शर्मा, कन्हैया लाल सिंघाडिया, सुखदेव सिंह रावत, सीमा रावत, रोहित हलदानिया, हरफुल जाट आदि सम्मिलित हुए।


