रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। महिला एवं बाल विकास के तत्वावधान में शनिवार को उच्च माध्यमिक स्कूल गोल एवं उच्च माध्यमिक स्कूल खेड़ा में 100 दिवसीय जन जागरूकता अभियान के तहत बालिकाओं को जागरूक कर सुरक्षा एवं शक्तिकरण के लिए जागरूक किया गया। सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत बालिकाओं को जागरूक किया गया। महिला अधिकारिता विभाग के DHEW के जेंडर स्पेशलिस्ट राकेश वैष्णव ने बताया कि मिशन शक्ति की योजनाएं महिला, बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिये है। गरीब परिवारों की बालिका के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना बालिकाओं के लिए संचालित की हैं। जो बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए है। बालिकाओं को बताया कि इस योजना के तहत बालिकाओं के उनके जन्म से लेकर सम्पूर्ण पढ़ाई तक एक लाख रुपए 7 किश्तों में मिलेंगे। महिला सुपरवाइजर सीमा गंगवाल ने वन स्टाप सेंटर एवं इंदिरा महिला शक्ति, उद्यम प्रोत्साहन सहित विभागीय योजना की जानकारी दी। बालिकाओं को अपनी स्वच्छता के बारे मे समझाया। साथ ही महिला तथा बालिका को उड़ान योजना एवं 181 महिला हेल्पलाइन, निशुल्क कम्प्यूटर कोर्स RS-CIT के बारे में जानकारी प्रदान की। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की परामर्शदाता मयूरी द्वारा बालिकाओं को उनके संदर्भ में बनाए गए नए कानूनों एवं अधिकारों की जानकारी दी गई। किशोरावस्था में होने वाले विभिन्न घटनाओं के बारे में उदाहरण देकर बताया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित स्टाफ मौजूद रहा।