भीलवाड़ा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग के छात्रों और स्काउट ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 सैनिकों को राजेंद्र मार्ग ग्राउंड के बहार कैंडल जलाकर पुष्पांजलि अर्पित करके देश सेवा की शपथ ली एवं भावुक दिल से सैनिकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की इस दौरान अंतरराष्ट्रीय वीर रस के कवि योगेंद्र शर्मा ने सभी छात्रों का हौसला बढ़ाया योगेंद्र शर्मा ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों और परमवीर चक्र विजेता सैनिकों के बारे में और उनके शौर्य पराक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अपनी कविताओं के माध्यम से हौसला बढ़ाया। देश की सेवा में मर मिटने की बात की। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्यामलाल खटीक ने सभी छात्रों को अच्छे कर्म और सध मार्ग पर जाने के रास्ते कुछ टिप्स बताएं और कहां की हमें केवल और केवल देश प्रेम की भावनाओं को अपने तन और मन में रखना है जिससे हम देश की रक्षा के साथ-साथ देश की सुरक्षा भी कर सके। माता-पिता की सेवा तो करनी ही है साथ ही राष्ट्र धर्म को भी नहीं भूलना है पुष्पांजलि अर्पित करते ही सभी छात्रों ने वंदे मातरम भारत माता की जय करो के साथ राष्ट्र धर्म की रक्षा करने की शपथ ली। इस मौके पर सभी छात्रों ने वैलेंटाइन डे नहीं बनाकर ब्लैक डे बनाने के लिए कहा कि हम सैनिकों के समर्पित भावनाओं को कभी ठेस नहीं पहुंचने देंगे और देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहेंगे। इस मौके पर स्काउट मास्टर पवन बावरी कालू सिंह चौहान पीयूष खत्री कुलदीप नरूका उमेश मेघवंशी राजवीर सिंह खंगारोत राजवीर सिंह चुंडावत कुलदीप पुरावत राहुल गुर्जर अनुज वैष्णव केके छात्रों का इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।