Homeभीलवाड़ापुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 150 यूनिट रक्त संग्रह हुआ

पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 150 यूनिट रक्त संग्रह हुआ

सांवरमल शर्मा

आसींद । मेघवंशी समाज के भामाशाह एवं समाजसेवी हरलाल जोगचंद की तेरहवीं पुण्यतिथि 12 अप्रैल पर मेघवंशी छात्रावास कमेटी की ओर से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सालवी ने किया। कमेटी के अध्यक्ष बहादुर मेघवंशी ने बताया कि हरलाल जोगचंद ने सम्पूर्ण जिंदगी समाज के लिए कुरुतियों को समाप्त करने के लिए पहल की है। जोगचंद ने समाज में व्याप्त कुरुतियों के खिलाफ संघर्ष करते अपनी जिंदगी समाज को समर्पित की है जैसे मृत्यु भोज,बाल विवाह, सामूहिक विवाह सम्मेलन,शिक्षा के समर्पित रहने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया। समाज के लोगों को संगठित करने के लिए समाज को एकता के सूत्र में बांधने का का कार्य किया।

समाजसेवी एवं भामाशाह हरलाल जोगचंद के द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को चिरस्थाई करने के लिए युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है।
शिविर मे युवा, बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कही पिता -पुत्र, पति-पत्नी ने रक्तदान शिविर भागीदार बनें। करीब 150यूनिट का रक्तदान हुआ।
इस अवसर पर बलाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष गोर्वधन बलाई, भंवर धूलखेडा,लादू लाल जी दांतडा बांध, श्रवण जी बालाजी का खेड़ा एडवोकेट दौलतराज नगौडा,राजमल, जिला परिषद सदस्य सुन्दर मेघवाल, पत्रकार रामसुख, धनराज चणिया, प्रकाश नागर, अरविंद बराना, जितेन्द्र पलासिया, नारायण भाटी, भागुराम इडिवाल, घीसुलाल ,नगजीराम हाटेला, भगवती लाल आसींद, सुवालाल भामरिया खेडा रामलाल, प्रकाश, राजेन्द्र, किशन लाल जंगपुरा सहित समाज गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES