भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
उप नगर पुर की एक महिला शनिवार सुबह 11 साल के मासूम भांजे के साथ देवरे पर जाने को घर से निकली, जिसकी बाद में कुएं में लाश पाई गई। इससे पहले महिला ने अपने भानजे को रास्ते से ही घर भिजवा दिया था। उधर, इस घटना से पुर के बाशिंदों में सनसनी फैल गई। ऐसे में प्रथमदृष्टया आशंका यह जताई जा रही है कि महिला ने कुएं में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। हालांकि मौत के वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेंगे।पुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उप नगर पुर में चुंगीनाका क्षेत्र में रहने वाली बाली 35 पत्नी स्व. नगजीराम रैगर के पति की छह साल पहले मौत हो चुकी है। बाली के कोई संतान भी नही है। ऐसे में वह अभी बालाजी का खेड़ा निवासी अपने पिता मांगीलाल पुत्र उदयराम रैगर के साथ पुर में रह रही है। शनिवार सुबह बाली, देवरे पर जाने के लिए अपने 11 साल के भानजे के साथ घर से निकली थी। बाली ने भानजे को रास्ते से ही वापस घर भिजवा दिया। बाद में जब बाली घर नहीं लौटी तो पिता मांगीलाल, बेटी की तलाश करने अधरशिला के आगे देवरे पर गये। जहां बाली नहीं मिली। ऐसे में उसकी तलाश करते हुये पिता एक खेत पर बने कुएं पर पहुंचे, जहां बाली के चप्पल आदि कुएं के बाहर मिले। इस पर पुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। दीवान चंद्रवीर सिंह, पीरु लाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। जहां दीवान पीरु लाल ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। घटना की रिपोर्ट मृतका के पिता मांगीलाल रैगर ने पुलिस को दी। प्रथम दृष्टया पुलिस बाली की मौत को खुदकुशी मान रही है। हालांकि मौत के वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच से सामने आ पायेंगे।