पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जानकारी के अनुसार बागोर बस स्टैंड पर पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर करीब 15 से 20 जनों ने लोहे के पाईपो और धारदार हथियारों से हमला कर दिया,हमले में घायल युवक को उसके मित्रो ने तुरंत बागौर अस्पताल पहुंचाया,जहा से घायल की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
घायल बागोर निवासी किशन किर पिता जमना लाल किर ने बताया की वह बस स्टैंड पर उसके दोस्त की दुकान कालाजी रेडिमेंट्स पर कपड़े खरीदने गया था,इसी दौरान सत्यनारायण ऊर्फ सत्तू गाडरी, कन्हैया लाल गाडरी सहित 15 से 20 आदमियों ने उसके उपर लोहे के पाईपो और धारदार हथियारों से हमला कर दिया और,हमलावर हमला कर मौके से फरार हो गए
हमले में घायल के दोनो हाथ फ्रैक्चर हो गए,वही घायल को पहले बागौर और फिर जिला अस्पताल लाया गया जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल का ईलाज जारी है ।