Homeभीलवाड़ाभाजपा का स्वच्छता अभियान बना फोटो सेशन क्या यही है इनका अनुशासन?

भाजपा का स्वच्छता अभियान बना फोटो सेशन क्या यही है इनका अनुशासन?

रामलला के स्वागत में टंकी के बालाजी मंदिर में जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान मैं भाग ले भाजपा नेताओं ने करवाया फ़ोटो सेशन, सफाई के नाम पर खिंचवाए फ़ोटो

देशभर में चलाया जा रहा है मंदिरों में स्वच्छता अभियान 14 से 22 जनवरी तक , बड़ा सवाल क्या सब जगह चलेगा फोटो सेशन?

बृजेश शर्मा

स्मार्ट हलचल, भीलवाड़ा 14 जनवरी । रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश भर के मंदिरों और तीर्थ स्थलों की साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन, भीलवाड़ा द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय के सामने टंकी के बालाजी मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लेकर साफ सफाई की गई देश के कई राज्यों में 14 से 22 जनवरी के बीच स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है रामलला के आगमन की तैयारी को लेकर साफ-सफाई अभियान में भाजपा जन प्रतिनिधियों ने श्रमदान कर अपना योगदान दिया।

क्या श्रमदान के नाम पर चलेगा फोटो सेशन?
जिले के भाजपा नेता प्रधान मंत्री मोदी द्वारा दी गई नसीहत को शायद समझ नही पाए और अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान महज फोटो सेशन बन कर रह गया है। भीलवाड़ा जिले में यह आयोजन आज कोठारी नदी के किनारे बने प्रसिद्ध टंकी के बालाजी मंदिर में रखा गया। जहां यह अभियान श्रमदान के नाम पर महज फोटो सेशन बन कर रह गया। अब तो मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी अनुशासन में रहने की नसीहत दे दी है।

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपी मीणा, मान्डल विधायक उदयलाल भड़ाना, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर , कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा,छैल बिहार जोशी,अनिल जैन, बालू लाल आचार्य, ललित अग्रवाल,कुलदीप शर्मा, प्रहलाद सेन ,अजीत केसावत,हरिराम जाट, अनिल पारीक, मनोज बुलानी, हरिश जाट सुरेश पाराशर मंदिर की साफ सफाई में भाग लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देशवासियों से अपील कि हैं कि वह देश भर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान को चलाएं इसको लेकर पूरे देश के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ।

RELATED ARTICLES