रोहित सोनी
आसींद । आसींद बस स्टैंड स्थित रवीना पब्लिक सीटी नामक शॉप पर बैठे एक युवक पर आधा दर्जन से अधिक युवक अचानक आए और दुकान पर बैठे मोहम्मद नदीम पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने लोहे के सरियों से सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे नदीम मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर घायल को तुरंत आसींद सीएचसी पहुंचाया,जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार कर भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना मिलने पर आसींद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घायल के अंकल मोहम्मद इमरान की रिपोर्ट पर पुलिस ने आधा दर्जन नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हमले के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। अचानक हुई इस घटना से कस्बे में दहशत फैल गई। इस पूरे मामले में अब आसींद पुलिस जांच कर रही है। वही इस घटना में असलम मोहम्मद,फकीर मोहम्मद,फिरोज मोहम्मद,शरीफ मोहम्मद,फकीर मोहम्मद सहित अन्य साथियों के नाम आए हैं जिसके बाद अब पुलिस ने कारवाही शुरू कर दी है।
जिले के जो टाइगर है जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव फिलहाल वो क्राइम को लेकर काफी एक्टिव है लगातार एक के बाद एक कार्रवाई को अंजाम दे रहे हे।
जिले में बढ़ते अपराध गंगवार जैसी घटना पर जिला पुलिस अधीक्षक की निगाहें बनी हुई है और पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों में भय और आम जन में विश्वास के स्लोगन को कायम रखा है निश्चित रूप से इस घटना में भी कोई बड़ी कार्रवाई उनके द्वारा की जा सकती है।


