Homeभीलवाड़ापुष्कर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

पुष्कर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

पुष्करअस्पताल का किया औचक निरीक्षण
 निरीक्षण के दौरान प्रक्षिक्षु आईएएस ने नाराज़गी जताई
(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/स्मार्ट हलचल/अजमेर तीर्थराज पुष्कर के राजकीय अस्पताल व आस-पास के गाँवों के अस्पतालों के अलावा विद्यालयों का प्रक्षिक्षु आईएएस श्रद्धा गोमें ने औचक निरीक्षण किया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, जिसके लिए सरकार ने एक आदेश जारी कर प्रशासन को चेताया है । प्रशासन को आगाह किया है कि जनता को सरकारी योजनाओं का अधिका अधिक लाभ मिले। प्रशासन फील्ड में जाकर सभी सरकारी महकमों का औचक निरीक्षण करें ।लोगों को लाभ मिल रहा है या नहीं सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी दी हैं । जिसको सुनिश्चित कर आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये गये है।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में मंत्री और आला अधिकारी थानों,अस्पतालों सहित जनता से सीधे जुड़े विभागों का औचक निरीक्षण कर रहे है ।
पुष्कर ही तैनात प्रक्षिक्षु आईएएस श्रद्धा गोमें एवं उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार ने शुक्रवार को पुष्कर के निकटवर्ती गाँव नांद पीएचसी और पुष्कर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया ।उपखण्ड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार के अनुसार नांद पीएचसी अधिकांश व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली ।जबकि पुष्कर पुष्कर अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल की उपयुक्त व्यवस्था नही थी ।अन्य आवश्यक सुविधाओ सहित अस्पताल के अंदर और बाहर सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नही थी।अस्पताल के नालियों में कचरा होने से गंदा पानी सड़को पर बहता हुआ मिला । पार्किंग की व्यवस्था भी ठीक मिली ।अस्पताल के हाज़िरी रजिस्टर को भी चैक किया जिसमें ड्यूटी पर चिकित्सकों के अलावा नर्सिंग स्टाफ़ मौजूद मिला । प्रशिक्षु आईएएस श्रद्धा गोमे ने अस्पताल में बायो वेस्ट सहित सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार के निर्देश दिये गए है ।ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज को पार्किंग व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये गये है ।पालिका प्रशासन को अस्पताल के बाहर सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये गए है ।अस्पताल में बड़ी संख्या मरीजों को देखकर चिकित्सा प्रभारी अभिजीत सोनी को तलब किया गया।निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी निखिल कुमार,नायब तहसीलदार नीलम राठौड़ ,डॉक्टर छाया कालरा,ईश्वर चौधरी, नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज सुनीता पाराशर, के अलावा अन्य अस्पताल स्टाफ मौजूद था। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया ।
*अस्पताल के मुख्य दरवाजे के बाहर खड़ी गाड़ीयो के करवाए तुरंत चालान
उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार ने अचानक किये जा रहे अस्पताल का निरीक्षण के दौरान अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर खड़ी दो पहिया वाहनों पर नाराजगी प्रकट की। पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करवाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर खड़े वाहनों को भी तुरंत प्रभाव से हटवाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

मुख्य दरवाजे पर खड़े चार पहिया वाहनों के तुरंत प्रभाव से हाथों हाथ यातायात पुलिस कर्मियों को मौके पर बुलवाकर चालान करवाया ।उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि अस्पताल के मुख्य दरवाजे के बाहर कोई भी वाहन खड़ा नहीं किया करें ।अगर कोई भी वाहन खड़ा करता है तो उसके खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। अस्पताल के मुख्य दरवाजे के बाहर वाहन खड़े हो जाने कारण एंबुलेंस और मरीजों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।पोद्दार को अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वहा मौजूद नागरिकों ने इसकी शिकायत की थी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES