Homeराजस्थानकोटा-बूंदीहजरत बाबा हुसैन पीर साहब के सालाना उर्स पर कव्वाली प्रोग्राम आज

हजरत बाबा हुसैन पीर साहब के सालाना उर्स पर कव्वाली प्रोग्राम आज

बून्दी। स्मार्ट हलचल/ग्राम झरबालापुरा स्थित हजरत बाबा हुसैन पीर साहब र.अ. का हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी सालाना उर्स 10 फरवरी शनिवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। आयोजन से जुड़े एडवोकेट एजाज रिजवी ने बताया कि उर्स मुबारक के मौके पर शनिवार सांय 4 बजे दरगाह पर चादर पेश की जायेगी। उसके बाद रात को मेला परिसर में कव्वाली का आयोजन होगा। जिमसें मेरठ यूपी के मशहूर कव्वाल आसीफ मलिक अपने कालाम पेश करेगें। कव्वाली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक डोगरा होंगे। अध्यक्षता भाजपा नेता धर्मराज मेघवाल करेंगे। जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में अभिभाषक परिषद् अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, हेदर अली सदर अन्जूमन इस्लामिया कमेठी बून्दी, एडवोकेट शरीफ खान, एडवोकेट सगिर पठान, एडवोकेट ऐजाज रिजवी, बीजेपी नेता, बसपा जिलाध्यक्ष राजेश राव, डॉक्टर कृष्णानन्द शर्मा, पूर्व सरपंच रामराज बलाई, अंचल राठौर, प्रदीप जोशी, विजय लक्ष्मी हरबल उपस्थित रहेंगे। सभी अतिथियों का उर्स मेला कमेठी द्वारा सम्मान किया जायेगा। सरफरसत मेला कमेठी फरीद गांजी, सदर शानू खान, कोषाध्यक्ष तस्लीम हयात् और समस्त मेला कमेठी सदस्य तैयारी में लगे हुए थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES