उपखण्ड अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
रायपुर | स्मार्ट हलचल/ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोलिया रायपुर में उपखण्ड अधिकारी श्री सुबोध सिंह चारण ने किया निरीक्षण इसमें विद्यालय की स्मार्ट क्लास, अनपूर्णा दुग्ध योजना, उपस्थिति रजिस्टर, मिड डे मील सभी का अवलोकन किया गया! विद्यालय की सारी व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया! इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य भाग चंद खटीक एवम् एमडीएम प्रभारी मुरारी लाल वर्मा एवम् कनिष्ठ सहायक सुनील कुमार उपस्थित थे! एवम् विद्यालय की सारी गतिविधियों का अवलोकन किया सभी अध्यापक व्यवस्थित अपनी अपनी कक्षाओं में अध्यापन कार्य करवा रहे थे!