Homeभीलवाड़ाअजमेर होटल में ले जाकर महिला मजदूर से किया दुष्कर्म,मामला दर्ज

अजमेर होटल में ले जाकर महिला मजदूर से किया दुष्कर्म,मामला दर्ज

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)फूलियाकलां थाना क्षेत्र की एक महिला मजदूर के साथ कारीगर ने बहला फुसलाकर कर होटल में ले जा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया जिसको लेकर पीड़िता ने फुलियाकलां थाने में मामला दर्ज करवाया।थानाधिकारी देवराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की थाना क्षेत्र की एक 32 वर्षीय महिला ने गुड्डा (भिनाय) निवासी ओम प्रकाश बैरवा के खिलाफ रिपोर्ट दी जिसमे बताया की ओम प्रकाश उसे 29 फरवरी को बहला फुसलाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा कर अजमेर ले गया जहां होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया।दूसरे दिन वापस घर छोड़ दिया।महिला ने बताया की वो मजदूरी का काम करती है तथा ओम प्रकाश कारीगर का काम करता है पीड़ित महिला ओम प्रकाश के साथ अक्षर मजदूरी के लिए जाती थी वही पीड़ित महिला का पति ट्रक ड्राइवर है अधिकतर बाहर रहता हैं पीड़ित महिला के ट्रक ड्राइवर पति के घर आने पर महिला ने आपबीती अपने पति से बताई जिसके बाद महिला ने फुलिया कलां थाने में दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया।वही पीड़ित महिला के साथ दुष्कर्म की घटना 29 फरवरी को हुई 17 मार्च को पीड़िता का पति घर लौटा और 19 मार्च मंगलवार को पीड़िता ने 18 दिन बाद मामला दर्ज करवाया।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES