पोंछडी में जाट समाज की मीटिंग में समाज सुधार एवं समाज को आगे बढ़ाने के लिए हुई चर्चा
अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/स्मार्ट हलचल/जाट समाज चौबीसों के गाँव पोंछडी में जाट समाज चौबीसा अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी अपने गांव में बुलाई आम सभा जिस में जाट समाज चौरासी बुजर्ग कार्यकारिणी अध्यक्ष गजानंद थानेदार और उनकी समस्त कार्यकारिणी एवं युवा जाट समाज चौरासी अध्यक्ष योगेश शास्त्री और उनकी समस्त कार्यकारिणी पांचों ब्रांचों ( युवा,बृहद ) के अध्यक्ष और उनकी सभी कार्यकारिणी एवं छब्बिसा बुजुर्ग अध्यक्ष रोशन पीटीआई चौबीसा बुजुर्ग कार्यकारिणी अध्यक्ष विष्णु युवा जाट समाज चौबीसा अध्यक्ष नरेंद्र और उनकी समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही युवा जाट समाज चौबीसा प्रवक्ता नाहर सिंह डागुर ने बताया की समाज के बंधुओ ने रामायण पाठ की प्रसादी पाई और सामाजिक चर्चा की ओर अपने अपने विचार रखे एवं समाज को किस तरह आगे बढ़ाया जाए आदि मुद्दों पर चर्चा की।