मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल।गंगापुर सिटी।मां माधुरी बृज बारिस सेवा सदन भरतपुर से संबद्ध अपना घर सेवा समिति, गंगापुर सिटी की पुरुष एवं महिला इकाई का संयुक्त परिवार मिलन समारोह अपना घर संस्था के संस्थापक डॉ.बी.एम.भारद्वाज की गरिमामयी उपस्थिति में 2 मई को रूकमणि मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ।समिति सचिव शिवनारायण गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवरतन अग्रवाल सभापति,नगर परिषद,गंगापुर सिटी,विशिष्ट अतिथि दीनदयाल गुप्ता सेवानिवृत्त,वरिष्ठ प्रबंधक,बैंक ऑफ़ बड़ोदा, राष्ट्रीय संयोजक अपना घर सेवा समितियां श्रीमती कुसुम अग्रवाल,राष्ट्रीय सचिव, अपना घर संस्था विनोद बंसल रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक, अपना घर संस्था, वीरपाल सिंह द्वारा की गई कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा मां भारती के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।अपना घर संस्थापक डॉ. बी.एम.भारद्वाज ने अपने ओजस्वी एवं सार गर्वित उद्बोधन में कहा कि सेवा के लिए पहले से संसाधन नहीं जुटाए जाते हैं बल्कि सेवा का एक निश्चय होने पर सेवा कार्य शुरू कर दिया जाता है संसाधन स्वत: ही जुट जाते हैं। अपना घर आश्रम भरतपुर की विजिट करने के लिए आग्रह करते हुए भारद्वाज ने कहा कि जो लोग भगवान में विश्वास नहीं करते हैं एवं नास्तिक हैं वह एक बार कम से कम 24 घंटे के लिए अपना घर आश्रम भरतपुर की यात्रा करें एक रात्रि विश्राम आश्रम में ही रहकर प्रभुजियों की सेवा कार्यों को देखें तो उन्हें भी भगवान पर अवश्य विश्वास हो जाएगा कि कैसे सेवा कार्य होता है। गंगापुर सिटी में अपना घर आश्रम बनाने के लिए भारद्वाज ने कहा कि आप दृढ़ निश्चय के साथ कार्य करें अवश्य ही आश्रम बन जावेगा।भारद्वाज ने कहा बेसहारा,दीन, दुखी प्रभुजियों की सेवा में प्रभुजी के साक्षात दर्शन होते हैं।कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता पट्टीवालों द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। समिति की पुरुष में महिला इकाई के सचिवों द्वारा अपनी-अपनी इकाइयों का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया दोनों इकाइयों के नवीन सदस्यों की घोषणा की गई जिन्हें अपना घर संस्था के संस्थापक डॉ. बी.एम.भारद्वाज द्वारा शपथ दिलाई गई।राष्ट्रीय सचिव विनोद बंसल ने अपने उद्बोधन में अपना घर आश्रम के बारे में विस्तार से बताया राष्ट्रीय संयोजक अपना घर सेवा समितियां श्रीमती कुसुम अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपना घर आश्रम में प्रभु की बनाई हुई साक्षात जीवंत मूर्तियों की सेवा का कार्य किया जाता है एवं इन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से आग्रह किया कि वह एक बार जरूर अपना घर आश्रम भरतपुर की विजिट करें एवं वहां रह रहे प्रभु स्वरूप प्रभुजियों का दर्शन लाभ लेवे।मुख्य अतिथि शिवरतन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्होंने स्वयं अपना घर आश्रम भरतपुर के एक बड़े कार्यक्रम में भाग लेकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा है एवं वहां रह रहे प्रभुजियों से आत्मीय मुलाकात की है। अग्रवाल ने अपना घर आश्रम भरतपुर की व्यवस्थाओं की काफी सराहना की एवं गंगापुर सिटी में समिति पदाधिकारीयों के साथ मिलकर अपना घर आश्रम की स्थापना का संकल्प लिया।