Homeभीलवाड़ाखटीक समाज ने निकाला राधाकृष्ण मंदिर से भगवान चारभुजा का बेवाण, लगाया...

खटीक समाज ने निकाला राधाकृष्ण मंदिर से भगवान चारभुजा का बेवाण, लगाया 56 भोग

खटीक समाज के शहर अध्यक्ष रमेश चंद्र खोईवाल ने की महाआरती

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/खटीक समाज भीलवाड़ा द्वारा हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी जलझूलनी एकादशी पर खटीक समाज के राधाकृष्ण मंदिर से भगवान चारभुजा का बेवान निकाला गया। बेवाण में समाज की महिलाएं और पुरुष धूमधाम से भक्ति गीतों पर नाचते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के बड़े मंदिर पहुंचने पर पद्मश्री पुरुस्कार प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय बहुरूपिया कलाकार जानकीलाल भांड ने स्वागत कर भजन गीत पर नाचकर शोभायात्रा पर चार चांद लगाए। शोभायात्रा में समाज की सैकड़ों महिलाओं की संख्या में उपस्थिति स्वर्णिम पल रहे। पुरानी कचहरी जूनावास में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा खटीक समाज की शोभायात्रा का स्वागत किया गया। तेजाजी चौक तालाब की पाल पर रेवाड़ी (बेवाण) को विश्राम करवाया गया और समाज के लोगो द्वारा भजन कीर्तन किया गया। आरती के पश्चात पुनः बेवाण राधाकृष्ण मंदिर पहुंचने पर खटीक समाज के शहर अध्यक्ष रमेश चंद्र खोईवाल द्वारा महाआरती करके 56 भोग का प्रसाद चढ़ा कर वितरित की गई। शोभायात्रा के दौरान समाज के वरिष्ठजन चांदकरण खोईवाल, बंशीलाल पटेल, नाथूलाल डिडवानिया, जगदीशचंद्र खोईवाल, बंशीलाल डिडवानिया, कैलाशचंद्र खोईवाल, शिवलाल डिडवानिया, निहालचंद खोईवाल, रामेश्वर लाल डीडवानिया, केशरीमल डिडवानिया, शिवराम खटीक (जीपी), अंबालाल पटेल, पंकज डिडवानिया आदि सहित समाज की सैकड़ों महिलाएं और युवा उपस्थित थे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES