Homeराज्यउत्तर प्रदेशवाराणसी मंडल को उत्कृष्ट कार्य हेतु सर्वाधिक रेलकर्मी कार्यकुशलता की शील्ड से...

वाराणसी मंडल को उत्कृष्ट कार्य हेतु सर्वाधिक रेलकर्मी कार्यकुशलता की शील्ड से नवाजे गए!

वाराणसी मंडल को उत्कृष्ट कार्य हेतु सर्वाधिक रेलकर्मी कार्यकुशलता की शील्ड से नवाजे गए!

मंडल रेल प्रबंधक समेत आठ कर्मचारियों व अधिकारियों को स्टार परफार्मर ऑफ़ द ईयर

स्मार्ट हलचल शीतल निर्भीक
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन, दुर्घटना बचाने, रेल राजस्व वृद्धि सहित रेल परिचालन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले वाराणसी मंडल के 17 रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर द्वारा 16 फरवरी, 2024 को सैयद मोदी स्टेडियम स्थित प्रेक्षागृह, गोरखपुर में अपराह्न 03:00 बजे से आयोजित 68 वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह-2024 में नगद पुरस्कार, पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वाराणसी मंडल को सर्वांगीण कार्य कुशलता शील्ड,अन्तर्मण्डलीय वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड,अन्तर्मण्डलीय जनसम्पर्क कार्यकुशलता शील्ड ,अन्तर्मण्डलीय यांत्रिक (सवारी एवं माल डिब्बा) कार्यकुशलता शील्ड ,अन्तर्मण्डलीय फ्यूल सेविंग कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय सुरक्षा कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय टेलीकॉम कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय भण्डार कार्यकुशलता शील्ड, स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड,अन्तर्मण्डलीय सौर ऊर्जा कार्यकुशलता शील्ड एवं अन्तर्मण्डलीय नागरिक केन्द्रित सेवा दक्षता शील्ड मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं शाखाधिकारियों को प्रदान किया।

इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन को विशिष्ट श्रेणी में द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का प्रमाण-पत्र, गाड़ी सं-15025/15026 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को सर्वाधिक व्यवस्थित साफ-सुथरा रेक शील्ड प्रमाण-पत्र तथा कादीपुर स्टेशन को (डी श्रेणी) सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन की ट्रॉफी का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कलासमिति कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ आदित्य कुमार एवं मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर श्रीमती रेखा यादव समेत मुख्यालय एवं तीनों मंडलों के वरिष्ठ अधिकारीगण, पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के परिजन एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES