भीलवाड़ा । जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर रेलवे स्टेशन पर उतर प्रदेश के कासगंज जिले के 12 वर्षीय बालक के लापता मिलने की सूचना प्राप्त होने पर बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर एवं शिवराज खटीक ने रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी रेखा बाई से संपर्क कर बालक को बाल कल्याण समिति के सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव ने बालक को आश्रय की आवश्यकता होने से एवरेस्ट शेल्टर में आश्रय हेतु रखवाया, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम ने बालक के परिवार से संपर्क कर बालक के पिता को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया, चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर निर्मला पुरोहित ने बालक की काउंसलिंग की, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव ने बालक को उसके पिता को सुपुर्द किया।