भीलवाड़ा । मांडल थाना क्षेत्र में देवरिया रेलवे फाटक के पास ट्रेन हादसे में झारखंड के एक युवक की मौत हो गई युवक को नींद की झपकी लगी और वह नीचे गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई । सोमवार सुबह ट्रेक पर युवक की लाश होने की सूचना लोगो ने पुलिस को दी । पुलिस मौके कर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला एस्पोटल की मोर्चरी में रखवाया वही परिजनों को सूचित किया युवक की पहचान बंधन मुंडा निवासी शांति थाना बालुमा जिला झारखंड के रूप में हुई । शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सोपा ।