Homeराजस्थानकोटा-बूंदीचौमहला में एक घंटे में 47एमएम बरसात,बरसात का क्रम जारी,Rain continues in...

चौमहला में एक घंटे में 47एमएम बरसात,बरसात का क्रम जारी,Rain continues in Chaumhala

चौमहला में एक घंटे में 47एमएम बरसात,बरसात का क्रम जारी
अंडर पास में चार पहिया वाहन डूबा

चौमहला/स्मार्ट हलचल/कस्बे सहित क्षेत्र में गुरुवार दोपहर करीब दो घंटा झमझमा बरसात हुई जिससे नालियों नालों में पानी बह निकला तथा निचली बस्तियों में पानी भर गया,कस्बे के रेलवे के गेट नंबर 32 पर निर्माणधीन अंडर पास में करीब 8 फीट पानी जमा हो गया,इस दौरान एक बेलोरो जीप पानी में डूब गई।तहसील सूत्रों के अनुसार शाम 4 बजे तक 47 एमएम बरसात रिकार्ड की गई , 4 बजे बाद भी तेज बरसात जारी रही। बरसात से मौसम सुहावना हो गया लोगो को तेज गर्मी उमस से राहत मिली।
चौमहला गंगधार सहित क्षेत्र में दोपहर 3 बजे से करीब एक घंटा तक झमाझम बरसात हुई कुछ समय बरसात रुकी उसके बाद फिर शाम तक बरसात का क्रम कभी तेज कभी रिमझिम बरसात होती रही तेज बरसात से नालों नालियों में पानी बह निकला तथा सड़को व निचली बस्तियों में पानी बह निकला ,बरसात से कस्बे में निर्माणधीन अंडर पास में करीब 8 फीट पानी जमा हो जाने से पानी में निकाल रहे वाहक चालक की बेलोरो जीप पानी में डूब गई। हुआ ऐसा की अंडर पास में पानी था बरसात तेज गति से हो रही थी लोगो ने ड्राइवर को रोका भी लेकिन उसने अनसुना कर गाड़ी अंडर पास में डाल दी पानी में गाड़ी जाते ही बंद हो गई ड्राइवर व अन्य लोगो भाग कर बाहर आए थोड़ी देर में पूरी गाड़ी पानी में डूब गई। अंडर पास में पानी भरने की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा पानी निकासी का कार्य शुरू किया। तेज बरसात से निचली बस्तियों की सड़को पर पानी ही पानी हो गया।
,,
अंडर पास का कार्य निर्माणधीन है लोगो की सुविधा के लिए बाइक का स्थाई रास्ता चालू कर रखा था बरसात होते ही इसे बंद कर दिया जाता है चार पहिया वाहन चालक को मना किया फिर भी उसने वाहन डाल दिया,इस रास्ते को फिलहाल स्थाई रूप से बंद करवाया जा रहा है,अंडर पास के पानी के स्थाई निकास के लिए 300 मीटर पाइप डाला जायेगा तथा अंदर पास के समीप टैंक बनाया जाना है जिससे पानी की निकासी होती रहेगी,आपातकाल स्थिति के लिए पंप सेट भी लगाया जाएगा,इस बरसात तो परेशानी रहेगी, अभी टैक्टर व मोटर से पानी निकाला जा रहा है।
राजेश सोलंकी
ए डी ई एन शामगढ़

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES