Homeभीलवाड़ारायपुर में भैया बहनों ने घोष के साथ किया कदम ताल, महापुरुषों...

रायपुर में भैया बहनों ने घोष के साथ किया कदम ताल, महापुरुषों की सजाई झांकियां

रायपुर 23 जनवरी । नगर में सुभाष चंद्र बोस जयंती पर विद्यालय के भैया बहनों ने पथ संचलन निकाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह चुंडावत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर विद्यालय के भैया बहनों द्वारा विद्यालय के घोष के साथ पथ संचलन निकाला गया इसमें 250 छात्र व 100 छात्राओ द्वारा विद्यालय से कुमावत चौक, सुथार मोहल्ला, जैन स्थानक, बाजार की कुई, आवड़ा चौक, छात्रावास, बस स्टैंड, रामद्वारा चौक, बड़ा मंदिर, खटीक मोहल्ला से होते हुए विद्यालय तक पथ संचलन निकाला । नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा, रंगोली सजा करके और जय घोष के द्वारा पद संचलन का स्वागत किया गया । संचलन में विभिन्न प्रकार की झांकिया जैसे सुभाष चंद्र बोस, विवेकानंद, भारत माता, राम दरबार आदि का प्रदर्शन भी किया गया पथ संचलन में विद्यालय के पप्पू पुरी गोस्वामी, भेरूलाल कुम्हार, कानापूरी गोस्वामी, सरोज शर्मा , नीलम छीपा गायत्री टेलर, गौरव शर्मा ,नारायण लाल रेगर आदि उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES