रायपुर । पुलिस थाना रायपुर में शनिवार को उपखंड अधिकारी करुणा लाडोती की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को लेकर शांति प्रिय एवं आपसी सौहाद्र के साथ मनाने को लेकर हुई इस दौरान बैठक में उपखंड अधिकारी करुणा लाडोती, थानाधिकारी अर्जुन गुर्जर, प्रशासक इंजी रामेश्वर लाल छीपा, भाजपा नेता नाथु लाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड़,सदर वसीम अकरम, अब्बास मंसूरी, लेहरू लाल कुमावत, भंवर लाल कुमावत, विशाल वैष्णव रायपुर, दिनेश माली, रवि सोलंकी, भैरू सिंह सिसोदिया, गणपत सिंह राणावत, देवकिशन माली, कन्हैया लाल माली, मांगी लाल खाती, विष्णु टेलर, गौरव कोठारी, सहित शांति समिति सदस्य मौजूद थे।


