किशन खटीक
रायपुर 31 मार्च । हनुमान चालीसा मंडल द्वारा दिनेशचंद्र झंवर के नेतृत्व में झंवर मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर पर रंग पंचमी,होली स्नेह मिलन, राजस्थान दिवस एवं स्वर्गीय सोहनलाल झंवर की पुण्यतिथि संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ कर शनिवार रात्रि को मनाई। हनुमान चालीसा मंडल के संयोजक रमेशचंद्र वैष्णव ने बताया कि सैकड़ो महिला पुरुषों की उपस्थिति में राम नाम की 108 माला का जाप करते हुए होली पर भक्ति भजनो पर हनुमान चालीसा के पाठ करते हुए महिला पुरुषों ने हनुमान प्रतिमा एवं भगवान रघुनाथ को गुलाल एवं फूलों से होली खेला कर रंग पंचमी सहित समस्त उत्सवों को मनाया एवं स्वर्गीय सोहनलाल झंवर की पुण्यतिथि पर उनके समाज सेवा के कार्यों को याद किया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त भक्त महिला पुरुषों एवं बच्चों को दिनेशचंद्र झंवर, कमलेश झंवर,अनिल दाधीच, रमेश चंद्र वैष्णव, ईश्वर कुमावत, गौरव कोठारी, प्रकाशचंद्र वैष्णव, महिला मंडल प्रभारी सुनीता झंवर, मधुबाला झंवर आदि ने लाल गुलाल लगाकर होली के भजनों पर नृत्य करते हुए रंग पंचमी की शुभकामनाएं दी। “आतो सुरगां ने शरमावे इण पर देव रमण ने आवे” राजस्थानी गीत के साथ राजस्थान की गौरवशाली परंपरा एवं संस्कृति के बारे में भी सबके स्वाभिमान को जगाया। इस अवसर पर अयोध्या स्थित भगवान रामलला के दर्शन कर लौटे समाजसेवी शिवनारायण सेन एवं दिनेशचंद्र लाड का समस्त भक्तों ने ताली बजाकर एवं रंग लगाकर पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया। राजकुमार टेलर के नेतृत्व में अति शीघ्र अयोध्या धाम रामलला दर्शनार्थ जत्था पहुंचेगा। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के संरक्षक सुभाषचंद्र झंवर, चंद्रशेखर देशांतरी, लाला झंवर, अशोक झंवर,संपत सुथार, सुरेशसिंह वर्मा, पंडित राधेश्याम वैष्णव, प्रकाश चंद्र टेलर, हरीश टेलर, सुरेंद्र सिंह तंवर, मदनलाल छीपा, सुरेंद्र नामा, मुकेश सैनी, विजेश सैनी, मुकेश शर्मा, इफको जिला अधिकारी मदन कुमावत, मदनलाल छीपा, श्रवण वैष्णव, पृथ्वीराज छीपा, लादूलाल कुम्हार सहित सैकड़ो महिला पुरुष भक्त उपस्थित थे।।