रायपुर 8 अप्रैल, हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा रायपुर के नेतृत्व में बस स्टैंड पेंशनर समाज भवन के समक्ष विशाल रंगोली बनाकर आम जन को हिंदू नव वर्ष के प्रति जागरूक किया गया । इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के संभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह चारण, जिला संगठन मंत्री रमेशचंद्र वैष्णव, उप शाखा सचिव विजेश कुमार सैनी, उपसभा अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, सेवानिवृत्त प्राध्यापक चंद्रशेखर देशांतरी, प्राध्यापक फूलचंद खटीक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघ चालक एवं सेवानिवृत्त व्याख्याता देवीलाल शर्मा समाजसेवी दलेल सिंह बोलिया, शारीरिक शिक्षक रामगोपाल दाधीच, चंद्रशेखर सेन, कन्हैयालाल वैष्णव, राजकुमार सेन, दिनेश सेन, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक गोपेश त्रिवेदी, हर्ष मोबाइल संचालक कमलेश वैष्णव वरिष्ठ अध्यापिका मंजू शर्मा सहित कई शिक्षक सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। मॉडल स्कूल की शिक्षिका मोनिका वैष्णव व कोमल ने आकर्षक रंगोली तैयार की जिसकी समस्त शिक्षक परिवार में मुक्त कंठ से प्रशंसा की। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिंदाबाद जिंदाबाद भारत माता की जय।। वंदे मातरम।। नववर्ष की मंगल कामनाएं।। जैसे जय कारों से पुरा रायपुर बस स्टैंड परिसर गूंज उठा।