Homeअजमेरब्यावर के लेखराज साहू को मिला राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (RFF) व एथलेटिक...

ब्यावर के लेखराज साहू को मिला राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (RFF) व एथलेटिक इनफ्लुएंसर ऑफ द ईयर अवार्ड

नितिन डांगी ✍️ब्यावर

ब्यावर, स्मार्ट हलचल/26 सितंबर 2024 को राजस्थान के जयपुर शहर के जीडी बढ़ाया ऑडिटोरियम में राजस्थान फिल्म फेस्टिवल सोशल स्पॉटलाइट अवार्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ। जिसमें ब्यावर शहर की जानी मानी हस्ती सत्यप्रकाश साहू उर्फ (पिंटू साहू) के सुपुत्र लेखराज साहू को राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (RFF) सोशल स्पॉटलाइट अवार्ड व एथलेटिक इनफ्लुएंसर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस समारोह विशिष्ट अतिथि जबर सिंह खर्रा स्वायत शासन मंत्री राजस्थान सरकार , रामप्रसाद बारिया अध्यक्ष मानव सेतु फाऊंडेशन राजस्थान & राजस्थान प्रवक्ता बीजेपी राजस्थान,अपूर्वा अरोड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शिरकत की। लेखराज साहू के अभी इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है और इनकी आर्मी के प्रति दिलचस्पी व एथलेटिक परफॉर्म देखकर लोग इनके फैन बनते जा रहे है। लेखराज साहू की इंस्टाग्राम आईडी racer_lekhu_1920 के नाम से है। इससे पहले भी लेखराज साहू ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर उनके कार्यक्रम भी अटेंड किए और देश के जाने माने संगीत कलाकार कन्हैया मित्तल व अन्य जानी मानी हस्तियों के साथ भी कार्यक्रम अटेंड किए हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES