जवाजा ब्लॉक में 70 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल, बालिका वर्ग में दिखा विशेष उत्साह
स्मार्ट हलचल| ब्यावर राजस्थान सरकार की “एक जिला–एक खेल” पंच गौरव योजना के अंतर्गत आज जवाजा ब्लॉक में हॉकी चयन ट्रायल का सफल आयोजन किया गया। इस चयन स्पर्धा में बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिला खेल अधिकारी, ब्यावर दिनेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय जिला कलेक्टर कमल राम मीणा के निर्देशानुसार आयोजित इस चयन प्रक्रिया में कुल 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट एवं स्किल टेस्ट लिया गया, जिसमें ड्रिब्लिंग, पासिंग, शूटिंग सहित अन्य तकनीकी क्षमताओं का गहन मूल्यांकन किया गया।
विशेष रूप से बालिका वर्ग में खिलाड़ियों का जोश, अनुशासन एवं खेल के प्रति समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।
दिनेश चौधरी ने बताया कि ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को शीघ्र ही 7 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित किया जाएगा, जहाँ उन्हें वैज्ञानिक पद्धति से उन्नत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य जिले की खेल प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।
इस अवसर पर जिला प्रकोष्ठ प्रभारी गोविंद लाल जी सैनी, मनीष शर्मा, चयनकर्ता करनदीप सिंह, प्रशिक्षक मनीष गहलोत, गजेंद्र वन गोस्वामी, भरत सैन, सुनील , नेनी देवी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।













