नगदी, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड और सोने की चैन सहित लाखों रुपये
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर. अजमेर. स्मार्ट हलचल|धार्मिक पुष्कर मेले की भीड़ में एक यात्री का पर्स गिर गया, जिसमें नगदी, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड और सोने की चैन सहित लाखों रुपये का सामान था। पर्स मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसआई सुनील पारीक और उनकी टीम ने बिना देर किए पर्स को कब्जे में लिया और पूरे प्रोफेशनल तरीके से मालिक की तलाश शुरू की। कुछ ही समय में मालिक का पता लगाकर पुलिस ने पर्स उसी हालत में सौंप दिया। भीड़, मेले का शोर और अफरा-तफरी के बीच राजस्थान पुलिस की तत्परता, ईमानदारी और संवेदनशीलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भरोसा अभी भी जिंदा है ।पुलिस सिर्फ कानून की नहीं, उम्मीद और विश्वास की भी रखवाली करती है।


