(बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने शिक्षकों की 26 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षा मंत्रालय की वादाखिलाफी के विरोध में आज चूरू में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिलाध्यक्ष आनंद डांगी के नेतृत्व में दिया गया।संगठन के प्रदेश मंत्री पुशाराम स्वामी और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने पहले मांगों पर लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया, जिसके विरोध में यह आंदोलन चलाया जा रहा है।संगठन ने आंदोलन के अगले चरण की घोषणा करते हुए बताया कि 24 अगस्त को शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी, कोटा में एक विशाल शिक्षक रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे राज्य के शिक्षक भाग लेंगे।
ज्ञापन की प्रमुख मांगें:
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए स्थानांतरण नीति बनाकर उनके तबादले करना, तृतीय श्रेणी शिक्षकों को पदोन्नति देना, सभी संवर्गों की वेतन विसंगतियां दूर करना, पुरानी पेंशन योजना को पूरी तरह लागू करना,व्यावसायिक शिक्षकों को नियमित करना, शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करना, कंप्यूटर अनुदेशक का नाम बदलकर ‘कंप्यूटर शिक्षक’ करना,प्रबोधक का नाम बदलकर ‘अध्यापक’ करना, रविवार को प्रतियोगी परीक्षा ड्यूटी करने पर क्षतिपूर्ति अवकाश देना, शिक्षकों को ग्रामीण भत्ता देना।
इस ज्ञापन को देने वालों में गजराज सिंह राठौड़, अंजय कुमार शर्मा, रणधीर सिंह पूनिया, और अन्य कई पदाधिकारी शामिल थे।