पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । राजस्थान नर्सेज यूनियन के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर महोदय भीलवाड़ा को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौपा
जिलाध्यक्ष ब्यावट ने बताया कि नर्सिंग भर्ती 2023 मे 8750 नर्सेज के पदों पर भर्ती होनी है उक्त भर्ती को लेकर जयपुर स्थित शिफु के बाहर पिछले 13दिन से धरना भी चल रहा है तथा उक्त भर्ती की प्रोविजनल सूची जारी हो चुकी है नियुक्ति देना बाकि है ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जल्द अंतिम चयन सूची जारी करके नियुक्ति दे ताकि वर्षो से हजारों बरोजगार युवाओं का सपना पूरा हो सके।
प्रदेश सह सयोजक शर्मा ने बताया कि भर्ती का लगभग 95% कार्य पूरा हो चूका है केवल नियुक्ति बाकि है तथा ज्ञापन के माध्यम से मांग कि नर्सेज भर्ती को जल्द पूरा करे ताकि प्रदेश कि चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।प्रदेश सह सयोजक कमलेश शर्मा समेत RNU मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष निरंजन चम्पावत, कार्यकारी जिलाध्यक्ष ललित जीनगर, प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी गिरिराज, जिला उपाध्यक्ष सुनील व्यास, करण सिंह, दिनेश खटीक, सविदा नर्सेज जिलाध्यक्ष दिनेश पुरोहित, उपाध्यक्ष रामदेव क्षोत्रिय, गुल मोहम्मद, दलपत सिंह, शोबीत शर्मा, राजेंद्र, राधेश्याम, निर्मला शर्मा, जशोदा, देवकी कोली, जेतु जाट आदि सविदा नर्सेज उपस्थित थे।