Homeअजमेरकांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की चादर दरगाह में पेश, राज्यसभा सांसद...

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की चादर दरगाह में पेश, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी लेकर पहुंचे

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/स्मार्ट हलचल|सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 814वें सालाना उर्स के मुबारक अवसर पर बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से दरगाह शरीफ में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए गए। इस अवसर पर दरगाह परिसर में आध्यात्मिक माहौल और अकीदतमंदों की मौजूदगी देखने को मिली।

 

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की चादर लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अजमेर पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने दरगाह में विधिवत रूप से चादर पेश कर ख्वाजा साहब की दरगाह में मत्था टेका और देश-दुनिया की सलामती के लिए दुआ की।

चादर पेशी के बाद दरगाह परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश पढ़कर सुनाया गया। अपने संदेश में उन्होंने उर्स की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज का पैगाम मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत का है। उन्होंने देश में अमन-चैन, आपसी सौहार्द और खुशहाली की कामना की तथा सभी वर्गों के बीच एकता और सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया।

इस मौके पर प्रदेश के विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, जाकिर केसावत, मेहमुद खान, देहात अध्यक्ष विकास चौधरी, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेंद्र राठौड़, शहर अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल सहित कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने ख्वाजा साहब की दरगाह में श्रद्धा व्यक्त कर उर्स के मौके पर सामूहिक दुआ में हिस्सा लिया। उर्स के अवसर पर अजमेर दरगाह में देशभर से आए जायरीन ख्वाजा साहब के संदेश को आत्मसात करते हुए अमन और भाईचारे की दुआ करते नजर आए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES