रोहित सोनी
आसींद । जीवन ज्योति रक्तदाता समूह द्वारा ग्राम खेजड़ी में पांचवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 60 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर से पूर्व महापुरुषों के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर मैं पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने पहुंचकर रक्त वीरों का उत्साह वर्धन किया एवं रक्त वीरों को भगवान श्री रामलला की तस्वीर भेंटकर सम्मान किया। रक्तदान शिविर में रामस्नेही ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रह किया। इस मौके पर समाजसेवी घेवरचंद बाबेल,महावीर प्रसाद वैष्णव,सांवर बलाई,अर्जुन सिंह,भूपेंद्र सिंह नाहरगढ़,अनिल वैष्णव,अंकित जैन, पप्पू प्रजापत,रंणजीत जांगिड़ ओमप्रकाश सेन,प्रहलाद सिंह,दिनेश मेघवंशी,चेतन जाट,सांवरलाल भील,कैलाश मालवीय,मुकेश सेन लांबा,गोविंद सिंह,राम गोपाल पुरोहित,निखिल नाथ सहित कई लोग मौजूद रहे।