अक्षय शर्मा, भीलवाड़ा। पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार सुबह सिखवाल एकता मंच संस्थान एवं चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में ट्रान्जीट बूथ रेलवे स्टेशन पर अभियान की शुरूआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी, WHO प्रभारी डॉ. स्वाति मित्तल, डाॅ. कपिल शर्मा, डाॅ. संजीव शर्मा व रेलवे अधीक्षक दिनेश शर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर सिखवाल एकता मंच संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नानू राम शर्मा, मोहन लाल शर्मा, कैलाश जोशी, कैलाश पांडिया, अनिल शर्मा, जगदीश चंद्र पुरोहित, प्रहलाद चंद्र तिवाडी तथा नर्सिंग स्टाफ ने सक्रियता से रेलवे स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनों मैं जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को सक्रियता से पोलियो का डोज दी गई।