बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बें के राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को महाविद्यालय एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. इन्द्रजीत शेरसिया के नेतृत्व में भारतीय संविधान स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान पदयात्रा निकाली गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने स्थानीय बाजार में पदयात्रा निकालते हुए लोगों को नारों द्वारा संविधान से मिले अधिकारों एवं उनके उपयोग के बारे में जागरूक किया। रैली के दौरान मेरा संविधान, मेरा अभिमान व संविधान देष की शान है, एकता की पहचान है, जैसे नारों के उदघोष से स्थानीय बाजार को गुंजायमान किया। इस मौके पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. राकेश कुमार शर्मा,सोमदत्त शर्मा, निषान्त शर्मा, रवि कुमार सहित विद्यार्थी मौजूद रहें।