Homeसीकरराम जन्मोत्सव व हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सर्व समाज की बैठक आयोजित

राम जन्मोत्सव व हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सर्व समाज की बैठक आयोजित

राम जन्मोत्सव व हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सर्व समाज की बैठक आयोजित

नथाराम बोराणा

सोजत सिटी/स्मार्ट हलचल/शहर में राम जन्मोत्सव एवं हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सर्व समाज की बैठक संत हरिओम गिरी महाराज के सानिध्य में स्थानीय मोतीचंद सेठिया आर्दश विधा मंदिर में आयोजित हुई। जहां सर्व सहमति से एक समिति का गठन किया जिसमें संरक्षक के रूप में अनोपसिंह लखावत,आनन्द भाटी,व मोहनलाल टांक एम एलटी को चुना गया। वहीं अध्यक्ष पद पर मदन सिंह जोधा,सचिव भीयाराम गहलोत,मंत्री के रूप में सोहनलाल मेवाड़ा कोषाध्यक्ष मांगीलाल गहलोत,सह कोषाध्यक्ष संतोष सिंह सोलंकी,कार्यक्रम संयोजक दलपत राज टांक,एवं सहसंयोजक जितेंद्र राठौड़ को बनाया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ने राम उत्सव और हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम पर समाज की जागरूकता एवं कार्यशीलता भागीदारी का वर्णन किया तथा सभी से मिलकर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने को कहा। वहीं जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह दोरनडी ने बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं उनकी संघर्ष भरी जीवनी तथा कार्यशेली की महिमा बताई। बैठक में पुखसिंह राजपुरोहित,नेमीचंद गहलोत, महेंद्र टांक नीलम सोनी, जितेन्द्र बौराणा,भावना वैष्णव, लक्की जोशी,महेंद्र जोशी,रतनलाल बंजार,सोहनलाल बंजारा,अर्जुन सोलंकी पिंटू तंवर, दुर्गा वाहिनी प्रखंड सयोजिका रौनक चावला सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES