बानसूर । स्मार्ट हलचल/राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा चूड़ी मार्केट,गणेश मंदिर से शुरू होकर कस्बें के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस गणेश मंदिर पहुंची। इस दौरान कस्बे वासियों ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कस्बें की आदर्श कॉलोनी के गणेश मंदिर में आज राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसको लेकर बुधवार को महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली है।आयोजकों ने बताया कि गणेश मंदिर में 25 जनवरी को विधि विधान से भगवान राम दरबार, राधा कृष्ण, विश्वकर्मा और चौथ माता की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल भंडारा किया जाएगा। इस मौके पर राजेश रोहिल्ला, ओम प्रकाश ड्राइवर, सुरेश जांगिड़, विजय कुमावत हंसराज गोलियां, गिराज शर्मा, सतीश बुटेरी वाले, धर्मचन्द शेखावत समेत महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।