जय श्री राम के नारों से गुंजानमय में हुआ रेलवे स्टेशन,
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड से आस्था स्पेशल ट्रेन से प्रभु श्रीराम मंदिर दर्शन के लिये भक्तों का पहला दल आज मेडता रोड जं. से अयोध्या के लिए रवाना हुआ। मेडता रोड से रवाना हुए इस दल में प्रकाश नागर,इन्द्र चन्द्र भाकल, मदन लाल प्रजापत सहित दर्जनों राम भक्त शामिल हुए। विश्व हिंदू परिषद के विशाल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि बताया कि 22 जनवरी को भगवान श्री राम के अयोध्या पधारने पर मेड़ता रोड के लोग नहीं पहुंच पाए थे जो अब श्री रामचंद्र जी के दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन के जरिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के गहरी आस्था है जो प्रत्येक हिंदू सनातनी धर्म के लिए होना जरूरी है। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर अयोध्या जाने वाले राम भक्तों का जय घोष के नारों के साथ स्वागत किया गया तथा राम भक्तों का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए मिठाइयां खिलाईं।इस दौरान दल के स्वागत के लिये रघुनन्दन तिवारी, भरत विजयराज शर्मा तथा विशाल कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद थे।