सात दिवसीय कार्यक्रम में 1008 कुंड महायज्ञ में दे रहे है आहुति
आचार्य बालकृष्ण कौशिक जी के सानिध्य में 1300 पंडित देंगे सवा करोड़ आहुतियां,मुख्य मंत्र सीताराम हनुमान
पंडित नरेश जोशी काछोला क्षेत्र के मानपुरा का है निवासी
काछोला 17 जनवरी -स्मार्ट हलचल/अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति नव निर्मित मंदिर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक का आयोजन हो रहा है । जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के 75 वां जन्मोत्सव के उपलक्ष में परिक्रमा मार्ग में 1008 कुण्डीय हनुमन महायज्ञ का आयोजन इसमें देश के 1300 ब्राह्मण वैदिक पंडितों द्वारा रामलला प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति के सवा करोड़ आवृत्ति लगाई जा रही है 1500 से ज्यादा जजमान हवन में बैठकर आहुति दे रहे हैं। बड़े-बड़े राजनेता देश-विदेश के कलाकार आ रहे हैं बड़ी सौभाग्य की बात है कि हमारे राजस्थान मेवाड़ प्रांत से मात्र एक पंडित जी का चयन हुआ है भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ तहसील के छोटे से ग्राम मानपुरा के पंडित व्यास जी महाराज नरेश पिता दुर्गेश कुमार जोशी सेवानिवृत शिक्षक आहुति दे रहे हैं यह बड़े सौभाग्य की बात है हमारे मेवाड़ प्रांत के लिए रामलला प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में उनका 1008 कुंड महा यज्ञ में उनका चयन हुआ है।
आचार्य बालकृष्ण जी कौशिक द्वारा हो रहा है ।
1300 पंडित जी द्वारा
सवा करोड़ आहुति देंगे।
जिसमे मुख्य मंत्र सीताराम हनुमान है