Homeभीलवाड़ाराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की प्रभातफेरी निकाली, हुआ समापन

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की प्रभातफेरी निकाली, हुआ समापन

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की प्रभातफेरी निकाली, हुआ समापन
प्रभातफेरी का जगह जगह हुआ स्वागत
ब्रह्मा सावित्री वेद विद्यापीठ संस्थान के वेदपाठी छात्राओं ,आचार्य ने भी भाग लिया

(हरिप्रसाद शर्मा )

पुष्कर/ अजमेर/ स्मार्ट हलचल/श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय नगर प्रभात फेरी के आख़िरी दिन शनिवार को प्रातः काल पूरे पुष्कर नगर में भव्य प्रभात फेरी रामधुनी के साथ निकाली गई । यह जानकारी देते हुए समिति के वरिष्ठ प्रतिनिधि नन्दकिशोर पाराशर “भोम्या “ ने बताया कि इस कार्यक्रम में ब्रह्मा सावित्री वेद विद्यापीठ संस्थान के वेदपाठी छात्राओं एवं आचार्य रामकरण गुरूजी, बृजेश गुरूजी और समस्त आचार्य भी साथ थे । भोम्या ने बताया कि लोगों ने जगह जगह प्रभातफेरी का फूलों से स्वागत किया । एडवोकेट सुरजीत वैष्णव ने भी प्रभातफेरी का अपर्णा पहनाकर स्वागत किया है ।
प्रभातफेरी कार्यक्रम में नंदकिशोर पाराशर ,बालकिशन पाराशर ,मोहित पाराशर , शिक्षाविद राजेंद्र गौड़ ,राजेंद्र राकांवत,मुकेश कुमावत पूर्व पार्षद ओम पाराशर,सत्यनारायण शास्त्री एवं विष्णु शर्मा आदि अनेक कार्यकर्ता प्रभात फेरी में साथ चल रहे थे ।यह प्रभात फेरी गुरूवार को शुरू हुई ।जिसकी पूर्णाहुति शुक्रवार को हुई ।प्रतिदिन प्रभात फेरी प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होकर पूरे पुष्कर नगर में भ्रमण करके 10:00 बजे वापस वेद विद्यापीठ संस्थान लौटती।
प्रभात फेरी पुष्कर नगर के समस्त मार्गो से निकली गई प्रभात फेरी में प्रभात फेरी में नंदकिशोर पाराशर बालकिशन पाराशर राजेंद्र गौड़ मोहित पाराशर राजेंद्र राव एवं सत्यनारायण शास्त्री विष्णु शर्मा मुकेश कुमावत सुरजीत एडवोकेट मौजूद थे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES