ध्वज स्थापना व भूमि पूजन किया,वर्ष पर्यंत 108 कुण्डीय मृत्युंजय रूद्र महायज्ञ
पावटा, मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/बाबा बालकनाथ आश्रम के तत्वाधान में बाबा बालकनाथ आश्रम बावड़ी खेलना में 11 अप्रैल 2024 से वर्ष पर्यन्त आयोजित होने वाले महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ का बाबा बस्तिनाथ महाराज के सानिध्य में कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने मुख्य यजमान के रूप में शनिवार को अभिजीत मुहर्त में पं. कमलेश शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा कर ध्वज स्थापना की। इस दौरान बाबा बस्तिनाथ ने जन समूह व जनप्रतिनिधियों के साथ राष्ट्र कल्याण व राष्ट्र अभ्युदय का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, महेन्द्र यादव, इंद्राज गुर्जर, पावटा प्रधान पूजा चौधरी, उपखण्ड अधिकारी पावटा बजरंग लाल स्वामी, मदन यादव, सुरेन्द्र यादव, जीतू, कमलेश गुर्जर ,लेखराज सहित बडी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।