रामपुर को पंचायत समिति, नगर पालिका का दर्जा दिलाने की मांग
बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रामपुर में कल्याण जी महाराज मंदिर में क्षेत्र के विकास को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने रामपुर को पंचायत समिति व नगरपालिका का दर्जा दिलाने की मांग को प्रमुखता से उठाया। बैठक में रामपुर के समग्र विकास के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने महिला कॉलेज की स्थापना, क्रय-विक्रय समिति का गठन, रामपुर से लेकड़ी तक सड़क के डामरीकरण की मांग की। इसके साथ ही पीएचडी कनिष्ठ अभियंता और बिजली विभाग के जेईएन व एईएन का मुख्यालय रामपुर में खोलने की मांग भी रखी। विकास कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि रामपुर की जनसंख्या 10 हजार से अधिक है और यह राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा 10 जनवरी 2025 को जारी आदेश के सभी मानदंडों को पूरा करती है। कमेटी जल्द ही विधायक देवीसिंह शेखावत और संबंधित मंत्री से मिलकर इन मांगों को रखेगी। सभी ने एकजुट होकर क्षेत्र के विकास के लिए इन मांगों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस मौके पर अमरनाथ मिश्रा, पूर्व सरपंच रघुवीर चौधरी, सैनी समाज अध्यक्ष मोहनलाल सैनी सहित ग्रामीण मौजूद रहें।