रंग-बिरंगी पतंगों से सजाई चारभुजा नाथ की झांकी
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती ढेलाणा गांव में चारभुजा नाथ मंदिर में निज मंदिर में रंग-बिरंगी पतंगों की झांकी सजाई गई । पुजारी भंवरदास वैष्णव ने बताया की मकर सक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष में ढेलाणा चारभुजा नाथ के निज मंदिर में रंग बिरंगी पतंगों से श्रृंगार किया गया । आकर्षक सजावट से निज मंदिर चमचमा उठा । भक्त मनमोहक झांकी को कैमरा में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर की । चारभुजा नाथ को तिल गुड़ के लड्डू व दाल-ढोकला का भोग लगाया गया ।