लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे सहित अमरतिया, चित्तौड़िया, फुल जी की खेड़ी, श्यामगढ़, टहला का झोपड़ा, टहला, आदि कई गांवों में मंगलवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के चलते जनजीवन प्रभावित रहा। जैसे-जैसे दिन चढ़ा वैसे-वैसे कोहरा घना होता गया। कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और वाहन चालक हेडलाइट जलाकर से गुजरते हुए दिखाई दिए, वहीं ग्रामीण सर्दी से बचने के लिए घरों में रहे, तथा गांव में चाय की थडियों व होटलों पर जगह अलाव तापकर सर्दी से बचते दिखाई दिए।