Homeभरतपुरराशन डीलरों को पिछले पांच माह से कमीशन का इंतजार,ration dealers commission

राशन डीलरों को पिछले पांच माह से कमीशन का इंतजार,ration dealers commission

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित बकाया सदस्यों की जन आधार कार्ड से मेपिंग अनिवार्य

भीनमाल :- स्मार्ट हलचल/जालोर व सांचोर जिले के राशन डीलरों को करीब पांच माह से कमीशन का इंतजार है जालोर वह सांचोर जिले में कुल 640 राशन डीलरों को सरकार की और से कमीशन राशी जारी नही करने से राशन डीलरों की आर्थिक स्थिति वह घर चलाना मुश्किल हो रहा है जालोर व सांचोर जिले में राशन डीलरों का करोड़ो रूपये कमीशन के बाकी है इस समय सरकार की और से अंत्योदय परिवार बी पी एल स्टेट बी पी एल एव खाद्द सुरक्षा योजना में शामिल ए पी एल परिवारों को हर माह प्रति व्यक्ति 5 किलो ग्राम नि:शुल्क गेहू वितरण का प्रावधान है जिले में हर माह करीब 6350 मीट्रिक टन गेहू का वितरण राशन डीलरों के माध्यम से कराया जाता है जिसमे राशन डीलरों को 109.75 रुपये प्रति किवटल मिलता है कमीशन विभिन्न योजनाओं में गेहू वितरण की एवज में राशन डीलर को प्रति कुंटल 109.75 रुपये कमीशन दिया जाता है मोटे तौर पर एक राशन डीलर को प्रति माह 70 – 100 किवटल गेहू का वितरण करना होता है एक राशन डीलर को महीने में करीब 8 से 10 हजार रुपये कमीशन मिलता है माह सितम्बर से अब तक नही मिली राशी जिले के राशन डीलरों को पिछले सितम्बर माह से अब तक गेहू वितरण का कमीशन नही मिला है इसके अलावा जिले में राशन डीलरों ने माह अगस्त वह माह सितम्बर के अन्नपूर्णा फूड किट जिले में यह किट दो 2 बार डीलरों ने वितरण किये थे जिसके भी कमीशन राशन डीलरों को आज तक नही मिला है अन्नपूर्णा फूड किट जिले में प्रति माह 252738 परिवारों को किट का वितरण किया गया था जिस पर राशन डीलर को प्रति किट 10 रुपये कमीशन दिया जाना था मगर वह कमीशन भी राशन डीलरों को आज दिन तक जारी नही किया गया

जिले में राशन डीलरों को पिछले पांच माह से गेहू वह दो माह का अन्नपूर्णा फूड किट का कमीशन नही मिलने से राशन डीलरों की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है जिससे राशन डीलरों को अपने घर चलना भारी पड़ रहा है

वरदाराम देवासी (प्रदेश प्रवक्ता) राशन डीलर संघ जिला जालोर

राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े हुए लाभार्थियों हेतु राशन कार्ड से जन आधार कार्ड की मेपिंग अनिवार्य

राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना में चयनित बकाया सदस्यों की उनके जन आधार कार्ड से राशन कार्ड की मेपिंग अनिवार्य रूप से करवानी होगी उपभोक्ता उचित मूल्य दुकानदारों के जरिए मेपिंग करवा सकते है खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त खाद्द आयुक्त ने वी सी के जरिए जन आधार कार्ड मेपिंग के निर्देश दिए गए है कि उपभोक्ता अपने राशन कार्ड व जन आधार कार्ड की मेपिंग राशन डीलर के माध्यम से करवा सकता है वह अनिवार्य रूप से बकाया सदस्यों की मेपिंग करवानी है मेपिंग नही होने पर लाभार्थियों को भविष्य में राशन सामग्री प्राप्त करने में समस्या नही हो सके विभाग के द्वारा उचित मूल्य दुकानदारों को मोबाइल नम्बर पर SCM एस सी एम पोर्टल पर एफपीएस लॉगिन उपलब्ध करवा दिया गया है जिसमे उचित मूल्य दुकानदार अपने मोबाइल द्वारा वंचित उपभोक्ताओं की जन आधार कार्ड मेपिंग कर सकते है

खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े हुए ऐसे सदस्य है जिनकी राशन कार्ड वह जन आधार कार्ड मेपिंग नही है उन सदस्यों की मेपिंग हम राशन डीलर SCM पोर्टल पर कर सकते है इसके लिए उपभोक्ताओं को अपना राशन कार्ड वह जन आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य है।

RELATED ARTICLES