Homeभरतपुरजिले में 66 फीसदी परिवारों की हुई ई-केवाईसी, 30 जून तक करवाना...

जिले में 66 फीसदी परिवारों की हुई ई-केवाईसी, 30 जून तक करवाना अनिवार्य, नहीं कराने पर लाभार्थियों को नहीं मिलेगा राशन

जिले में 66 फीसदी परिवारों की हुई ई-केवाईसी, 30 जून तक करवाना अनिवार्य, नहीं कराने पर लाभार्थियों को नहीं मिलेगा राशन,Ration will not be available if e-KYC is not done

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 30 जून तक चयनित पात्र लाभार्थियों की ओर से ई-केवाईसी नहीं करवाने पर योजना के तहत मिलने वाला राशन बंद हो जाएगा। डूंगरपुर जिले में अभी तक 66 फीसदी परिवारों ने अपनी केवाईसी करवा ली है। वहीं 34 फीसदी परिवारों का ई-केवाईसी करवाना शेष है। प्रदेश में 56.23 फीसदी परिवारों ने ई-केवाईसी करवा ली है। डूंगरपुर जिले में रसद विभाग 100 प्रतिशत ई-केवाईसी करवाने में लगा है, लेकिन कई परिवारों के रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में होने से परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पात्र लाभार्थियों को ई-केवाईसी करने के आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत चयनित परिवारों को 30 जून तक अपनी ई-केवाईसी करवानी होगी। आदेश जारी होने के बाद से डूंगरपुर जिले में रसद विभाग सक्रिय हो गया। राशन डीलर दुकानों और घर-घर जाकर चयनित परिवारों की ई-केवाईसी कर रहा है। रसद विभाग के निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि डूंगरपुर जिले में 2 लाख 87 हजार 227 राशन कार्ड परिवारों के 11 लाख 66 हजार 617 लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित हैं। जिसमें से विभाग ने राशन डीलर्स की मदद से अब तक 7 लाख 24 हजार 968 लोगों की ई-केवाईसी करवा दी है, जबकि 4 लाख 41 हजार 649 लोगों की ई-केवाईसी होना अभी शेष है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पात्र लाभार्थियों को ई-केवाईसी करने के आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत चयनित परिवारों को 30 जून तक अपनी ई-केवाईसी करवानी होगी। आदेश जारी होने के बाद से डूंगरपुर जिले में रसद विभाग सक्रिय हो गया। राशन डीलर दुकानों और घर-घर जाकर चयनित परिवारों की ई-केवाईसी कर रहा है। रसद विभाग के निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि डूंगरपुर जिले में 2 लाख 87 हजार 227 राशन कार्ड परिवारों के 11 लाख 66 हजार 617 लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित हैं। जिसमें से विभाग ने राशन डीलर्स की मदद से अब तक 7 लाख 24 हजार 968 लोगों की ई-केवाईसी करवा दी है, जबकि 4 लाख 41 हजार 649 लोगों की ई-केवाईसी होना अभी शेष है। डूंगरपुर रसद विभाग के निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि डूंगरपुर जिले के कई परिवार रोजगार के चक्कर में गुजरात सहित अन्य राज्यों में रोजगार रत हैं। ऐसे में वहां रह रहे लोगों की ई-केवाईसी करवाने में परेशानी आ रही है। उन्होंने बताया कि डूंगरपुर जिले से सटे गुजरात राज्य के हिम्मत नगर, मोडासा, दाहोद और अहमदाबाद में रह रहे लोगों के पास राशन डीलर पहुंच रहे हैं और वहां जाकर भी ई-केवाईसी करवा रहे हैं। ताकि कोई भी चयनित परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES