Homeभीलवाड़ारेलवे भूमि अधिग्रहण पर रायला पंचायत ने जताई आपत्ति

रेलवे भूमि अधिग्रहण पर रायला पंचायत ने जताई आपत्ति

सार्वजनिक रास्ते बंद होने का खतरा; लोगों को करनी पड़ेगी 5 किलोमीटर की परेड

ग्राम पंचायत ने जिला कलेक्टर को भेजे गए पत्र में बताया है कि खसरा नंबर 646, 643, 644, 645, 730, 739, 770, 1117, 1087, 1088, 1089, 1254, 1258 और 1259 पर स्थित भूमि गांव के प्रमुख रास्तों में आती है। यदि रेलवे इन रास्तों को अधिग्रहित करती है, तो रैगरों का खेड़ा, दगदी खेड़ा, बागर वाला खेड़ा, रेलवे स्टेशन खेड़ा, रायला की मुख्य आबादी, बापू नगर और जनता कॉलोनी को जोड़ने वाले मार्ग बंद हो जाएंगे।पंचायत का कहना है कि ऐसा होने पर ग्रामीणों को बाजार, स्कूल, अस्पताल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए लगभग 5 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।

ग्राम पंचायत प्रशासक गीता देवी जाट ने बताया कि निर्धारित समय में जिला कलेक्टर को आपत्ति भेजी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाया गया, तो यह जनहित के खिलाफ होगा और आमजन को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

प्रशासक ने यह भी बताया कि वर्तमान सांसद और विधायक को भी आपत्ति की प्रति भेजी गई है। पंचायत ने मांग की है कि रेलवे के अधिग्रहण से प्रभावित आम रास्तों के स्थान पर वैकल्पिक भूमि अधिग्रहित कर नए मार्ग विकसित किए जाएं, ताकि जनहित सुरक्षित रह सके।

ग्रामवासियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे जन आंदोलन का सहारा लेने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी।

 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES