सार्वजनिक रास्ते बंद होने का खतरा; लोगों को करनी पड़ेगी 5 किलोमीटर की परेड
रायला, स्मार्ट हलचल.रेलवे द्वारा रायला क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू किए जाने पर रायला ग्राम पंचायत ने गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है। पंचायत का कहना है कि अधिग्रहण की सूची में दर्ज कई खसरा नंबर सार्वजनिक रास्तों के रूप में उपयोग में हैं, जिनके अधिग्रहण से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी।
ग्राम पंचायत प्रशासक गीता देवी जाट ने बताया कि निर्धारित समय में जिला कलेक्टर को आपत्ति भेजी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाया गया, तो यह जनहित के खिलाफ होगा और आमजन को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
प्रशासक ने यह भी बताया कि वर्तमान सांसद और विधायक को भी आपत्ति की प्रति भेजी गई है। पंचायत ने मांग की है कि रेलवे के अधिग्रहण से प्रभावित आम रास्तों के स्थान पर वैकल्पिक भूमि अधिग्रहित कर नए मार्ग विकसित किए जाएं, ताकि जनहित सुरक्षित रह सके।
ग्रामवासियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे जन आंदोलन का सहारा लेने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी।


